गुरुवार, 7 अप्रैल 2016

सोरायसीस

सिद्म कुष्ठ ( सोरायसीस )

आयुवैदमे कुल १८ प्रकार के कुष्ठ रोगो का वणँन किया गया है जीसमे ११ लधु कुष्ठ आैर ७ रोगो को महाकुष्ठ बताया है.
सिद्मकुष्ठ सोरायसीस महाकुष्ठ रोग है जो व्यकित शारिरिक हि मानसीक तोर पर भी कमजोर बना देता है.
ज्यादातर यह रोग हाथ -पैर आैर सर पर ही होते है
नाखून , कान के पीछे , गरदन के उपर या पीछे के भाग पर होता है.
उसका आकार निच्चीत नहि होता. लाल रंग के चकामे होते है.
सतत चमडी उखडती रहती है.
चमडी के अंदर से प्रवाहि नीकलना
खुजली बहोत आती है.
धीरे धीरे चमडी काली पडने लगती है आैर निस्तेज होने लगती है.
2. अगर सिर पर सोरायसीस हो तो
बाल जडते है.
सफेद होने लगते है.
रंग बदलना
कपाल तक फैलता है
3. अगर हाथ - पैर ,नाखुन मे हो तो?
नाखून तुटते है
रंग बदलता है चमडी का
नाखून मे चीरे पडते है.
पीले रंग के हो जाते है नाखून
सोरायसीस मे कंया ना खाये ?
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ईमली , निंबू , पोटेटो , बैगन , टमाटर , चाय , कोफि , घुम्र पान , भींडी , कांदा , लसुन , शराब , मेंदे से बनी चीजे , ईडली , मसाले दार खाना , दूध , दहि, ठोसा, बैकरि की चीजे , नमक , वगैरा बंद करे
कंया खाये ?
•••••••••••••••••••••
हल्दि , आंवला , खरबूजा , ऐपल , लौकी , गायका दूध , सहजन , मोसंबी , हरि सब्जी , पपीता , चीकु , सैब , अमरूद , वगैरा काफि फायदेमंद है
रसाहार से ईलाज
••••••••••••••••••••••••
खरबुजा ऐवं ऐपल का रस बहोत फायदेमंद है सोरायसीस मे. दिनमे २०० मीली ऐपल अथवा तो खरबूजा का रस पूना चाहिये.
२ चमच तुलसी का रस पीये.
१ कप नीम के पत्तो का रस रोज सुबह लेना चाहिये.
आंवला रस २ कप मे १ चमच अदरक का रस + १ चमच हल्दि का रस मीलाकर पीना चाहिये.
गंधक से ईलाज
••••••••••••••••••••••
पंसारि के वहा से गंधक + ४ पत्ते तुलसी के + नीम के थोडे पत्ते लाकर २ चमच गंधक १ बाल्टि पानी मे मीलाकर उबालकर जब पानी ठंडा हो जाये तब उनसे स्नान करे.
शुद्ध गंघक वटि सुबह शाम २-२ गोली गुनगुने पानी के साथ ले सकते है यह अेन्टि आेक्सीडेंट का काम करती है.
गौमुञ से ईलाज
••••••••••••••••••••••••
२० मीली गौमुञ रोज सुबह लेना चाहिये ऐवं लगाने के लीये भी ईस्तेमाल कर सकते है .
आैषध उपचार.
••••••••••••••••••••••••
तुलसी १ + १ आंवला चूरन चमच २ ग्लास पानी मे डालकर उबाले. जब आधा ग्लास पानी बचे तब छानकर पीये.
चिरायता काे पंसारि से लाकर २ चमच लेकर २ ग्लास पानी मे उबाले जब आधा ग्लास बचे तब छानकर पीऐ.
लगाने के लीये ?
•••••••••••••••••••••••••
सोरायसीस वाले भाग पर दिवेल ( ऐरंडबीज का तैल ) लगाकर पांच मिनट हल्के हाथो से मालीश करनी चाहिये .
तुलसी के पत्ते को पीसकर लगाये.
नीम पत्ती को पीसी हुवी + ऐलोवेरा का गुदा को मीलाकर लगाये.
विटामीन्स ऐवं मीनरल्स ,ऐन्जाईम्स, सप्लीमेंट
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
नोनी का ज्युस १०-ग्राम रोज सुबह ले सकते है.
अथवा नोनी केप्सुल १-१ गोली तीनो टाईम खाने से पहले ले.
गायके खीरा भी शरिर के वीटामीन्स ऐवं मीनरल्स की पुतीँ करता है.
स्पिरुलीना मे सभी धटक दव्य ऐवं विटामीन्स ऐवं मूनरल्य पाये जाते है. २-२ गोली सुबह शाम खाने से पहले ले सकते है.
आयुवैदिक ईलाज
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कैशोर गुगुल सुबह शाम २-२ गोली गुनगुने पानी के साथ खाने के बाद ले.
आरोग्यवधिँनी वटि सुबह शाम २-२ गोली गुनगुने पानी के साथ खाने से पहले ले.
पंचतिक्त ध्रूत गुगुल सुबह शाम २-२ गोली लो.
रोज रात को ४ ग्राम गौमुञ हरड का चूरन ले.
लगाने के लीये तैयार आैषधि
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
. मरिच्यादि तैल को लगाये दिनमे २ बार.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें