शुक्रवार, 22 मई 2015

इन 5 वजहों से काटते हैं मच्‍छर

इन 5 वजहों से काटते हैं मच्‍छर
कई बार आपने यह महसूस किया होगा कि यदि आप कुछ लोगों के साथ ऐसे स्‍थान पर हों, जहां मच्‍छर हैं, तो वो सभी को नहीं काटते हैं। आपके साथ मौजूद लोगों में से किसी को मच्‍छर सबसे ज्‍यादा काटते हैं तो किसी को नहीं काटते हैं। तो आइए वैज्ञानिक रूप से सिद्ध, मच्‍छरों के काटने की वजह को जानते हैं:
इंसानी सांस से आकर्षित होते हैं
मच्‍छर किसी भी प्रकार की कार्बन डाय ऑक्‍साइड गैस (CO2) के प्रति आकर्षित होते हैं। उन्‍हें काफी दूरी से इस गैस के स्रोत का पता चल जाता है। यह कहना है अमेरिका के मच्‍छर नियंत्रण एसोसिएशन के तकनीकी सलाहकार जो कॉनलोन (पीएचडी) का। उन्‍होंने बताया कि श्‍वसन क्रिया के दौरान छोड़ी गई कार्बन डाय ऑक्‍साइड से मच्‍छर इंसानों की ओर आते हैं।
मच्‍छरो के शरीर में मैक्सिलरी पाल्‍प नाम का एक ऑर्गन होता है, जो कार्बन डाय ऑक्‍साइड गैस की पहचान करता है और 150 फीट दूरी से भी उन्‍हें इसका अहसास हो जाता है।
पसीने की गंध
आप जितना ज्‍यादा क्रियाशील होंगे, उतना ही आपके शरीर से पसीना निकलेगा। इस पसीने के साथ ही CO2 गैस भी निकलती है। इससे मच्‍छर उस इंसान की ओर आकर्षित होते हैं और उनको काटकर उनका खून चूसते हैं। शारीरिक श्रम वाला कार्य अथवा एक्‍सरसाइज से हमारे शरीर से डिलेक्‍टेबल डेट्रिटस (वेस्‍ट प्रॉडक्‍ट्स तथा डेड स्किन) निकलते हैं। इसके साथ ही शरीर से लैक्टिक एसिड, यूरिक एसिड और अमोनिया भी निकलता है, जिसकी गंध मच्‍छरों को अपनी ओर खींचती है।
बीयर पीने वालों को भी काटते हैं
वैज्ञानिक शोध से यह स्‍पष्‍ट हो चुका है कि बीयर पीने वालों को मच्‍छर ज्‍यादा काटते हैं। इससे शरीर में शर्करा ज्‍यादा बनती है और त्‍वचा का तापमान बढ़ता है, जिसकी तलाश में मच्‍छर में रहते हैं।
गर्भवती महिलाओं को भी काटते हैं
गर्भवती महिलाओं के शरीर का तापमान सामान्‍य इंसानों के तापमान से एक डिग्री ज्‍यादा होता है। इनके द्वारा छोड़ी गई श्‍वास में कार्बन डाय ऑक्‍साइड 20 प्रतिशत ज्‍यादा होती है।
लाल और जामुनी रंग भाता है
यदि आप काला, लाल या जामुनी रंग के कपड़े पहनते हैं तो मच्‍छर आपकी ओर ज्‍यादा आकर्षित होंगे। उनके काटने से बचना हो तो साधारण और उजले रंग के कपड़े पहनिए।