सोमवार, 17 दिसंबर 2018

Urine incontinence/ मूत्र असंयतता in female , age 55-60

पुष्यानुग चूर्ण100ग्राम, कुकुटाण्ड त्वक भस्म10ग्राम, त्रिवंग भस्म5ग्राम, चंद्रप्रभा वटी10ग्राम, लोध्रासव 4-4चम्मच, ब्रह्म रसायन1चम्मच रात को दूध से।

weaknesses

धातु पौष्टिक चूर्ण 100 ग्राम
रजत भस्म 2 ग्राम
मल सिंदूर 2 ग्राम
त्रिवंग भस्म 5 ग्राम आधा-आधा चम्मच सुबह शाम

शक्ति रसायन एक चम्मच सुबह शाम

बदाम पाक एक चम्मच रात को दूध से

रविवार, 9 दिसंबर 2018

Tonsillitis ( टांसिलाईटिस




टंकण भस्म -5gm
गोदंती भस्म -5gm
फिटकरी भस्म सफेद -5 gm
महालक्षमी विलास रस गोल्ड -5gm
त्रिभुवनकीर्ति रस- 5 gm
पुनर्नवादि मंडूर -5gm
अरोग्यावर्धनी वटी -5gm
खदिरादि वटी -5gm
सबको कसकर घुटाई करके 60बराबर मात्रा की पुड़िया बना लें । सुबह-शाम शहद ,पान के रस से चाटकर , गर्म पानी पीएं ।

चुल्ले की मिट्टी 100ग्राम
काली मिर्च 100ग्राम
सेधा नमक 100 ग्राम
हल्दी 25ग्राम
चारों को बारीक करके कपड़े से छान लें ।
माचिस की तीली  से मसाला उतारकर  रूई लपेटकर , रूई को पानी से या सरसों के तैल से गीला करलें , फिर इस मिश्रण को रूई पर लगाकर टांसिल पर लगाएं । दिन में दो- तीन बार ।

पानी में सेंधा नमक , मीठा सोड़ा , टंकण भस्म , स्फटिका भस्म मिलाकर गरारे करें ।

नुस्खा:-
शहद , तुलसी  के 5पत्तों का रस ,पान के पत्ते का रस , अदरक का रस मिलाकर दिन में दो तीन बार चाटें ।

रविवार, 2 दिसंबर 2018

बारबार यूरिन आता

अश्वगंधा चूर्ण100ग्राम, शुद्ध शिलाजीत10ग्राम, त्रिवंग भस्म5ग्राम,आधा आधा चम्मच, हल्दी व केसर मिले दूध से दें, प्रातः काले तिल व गुड़ का सेवन करवाएं सर।