शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

शुक्राणु अल्पता/Increase sperm count

सिद्धमकरध्वज  2ग्रा
पुष्पधन्वा रस।  10 ग्रा.
लक्ष्मी विलास रस 1 ग्रा
अभ्रक भष्म (शतपुटी) 2.5 ग्रा
अश्वगंधा चूर्ण।  2 ग्रा.
---------------------------------
      1*2  मख्खन व मिश्री के साथ ।
केप . एडिझुआ 1----1
केप,  सिमेंटो।    1----1
दूध के साथ
सी. अश्वगंधारिष्ट
क्रौंच पाक

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

ग्लुकोमा

आमलकी रसायन100ग्राम,
सप्तामृत लौह10ग्राम,
पुनर्नवादि मंडूर10ग्राम
आधा आधा चम्मच गिलोय स्वरस के साथ भोजन से पहले
भृंगराज आसव 4 -4चम्मच भोजन के बाद

प्रातः गर्दन को गोल गोल गुमवाये।

दवा चिकित्सकीय देखरेख मे ले

नेत्र ज्योति बढाने के लीये योग


सप्तामृत लौह 500 mg+शहद एक चम्मच+गौ घृत एक चम्मच दिन में 2 बजे रात को 9 बजे।तीन महीने तक या छ  माह तक।

या

स्वर्ण बसन्त मालती 125mg
सप्तामृतलोह          500"
प्रवालपिष्टी             125"
त्रिफला चुर्ण             2gr
गिलोय सत्व             250mg
------------------------------------
                  एकमात्रा /
प्रात:      सायं
मधु एवं गोघृत के अनुपान से।
सहपान--बादाम केशर युक्त गौदुग्ध।   छ:  माह तक

या

भृंगराज चूर्ण100ग्राम,
काले तिल100ग्राम
सप्तामृत लौह10ग्राम,
आधा आधा चम्मच दूध से

दवा चिकित्सकीय देखरेख मे ले

सोमवार, 1 अप्रैल 2019

आयुर्वेद दोहे

1.
सोंठ शतावर और असगंधा

ठीक करे दुखते    कन्धा

बूढ़ा लेवे तो जवानी आवे ।

जवान लेवे तो थकान जावे ।।।

2.
सोंठ शतावर और असगन्ध:

गून्द बिदाम   विदारीकन्द :

घी  मिश्री मिलाओ चन्द  :

दारुण रोग का काटे फंद  :::::::

3.
नीम हमारी घर की शोभा

जामुन से बचपन की यारी

आक धतूरा और कांटेली

पुनर्नवा पहचान हमारी

4.
तुलसी हरिद्रा मधू मधुर

त्रिफ्ला  त्रि कटु गिलोय

वात पित्त कफ सब सधै

ईन्हे लेत सुख होय।।।

5.
गोजिह्वा  बन्फसा ख्त्मी लिसोडा

बाजार से लाओ थोडा थोडा

उबालकर पीजिए सुबह और शाम

काहे की खांसी काहे का जुकाम।।।
जय धन्वतरि भगवान

सोमवार, 17 दिसंबर 2018

Urine incontinence/ मूत्र असंयतता in female , age 55-60

पुष्यानुग चूर्ण100ग्राम, कुकुटाण्ड त्वक भस्म10ग्राम, त्रिवंग भस्म5ग्राम, चंद्रप्रभा वटी10ग्राम, लोध्रासव 4-4चम्मच, ब्रह्म रसायन1चम्मच रात को दूध से।

weaknesses

धातु पौष्टिक चूर्ण 100 ग्राम
रजत भस्म 2 ग्राम
मल सिंदूर 2 ग्राम
त्रिवंग भस्म 5 ग्राम आधा-आधा चम्मच सुबह शाम

शक्ति रसायन एक चम्मच सुबह शाम

बदाम पाक एक चम्मच रात को दूध से

रविवार, 9 दिसंबर 2018

Tonsillitis ( टांसिलाईटिस




टंकण भस्म -5gm
गोदंती भस्म -5gm
फिटकरी भस्म सफेद -5 gm
महालक्षमी विलास रस गोल्ड -5gm
त्रिभुवनकीर्ति रस- 5 gm
पुनर्नवादि मंडूर -5gm
अरोग्यावर्धनी वटी -5gm
खदिरादि वटी -5gm
सबको कसकर घुटाई करके 60बराबर मात्रा की पुड़िया बना लें । सुबह-शाम शहद ,पान के रस से चाटकर , गर्म पानी पीएं ।

चुल्ले की मिट्टी 100ग्राम
काली मिर्च 100ग्राम
सेधा नमक 100 ग्राम
हल्दी 25ग्राम
चारों को बारीक करके कपड़े से छान लें ।
माचिस की तीली  से मसाला उतारकर  रूई लपेटकर , रूई को पानी से या सरसों के तैल से गीला करलें , फिर इस मिश्रण को रूई पर लगाकर टांसिल पर लगाएं । दिन में दो- तीन बार ।

पानी में सेंधा नमक , मीठा सोड़ा , टंकण भस्म , स्फटिका भस्म मिलाकर गरारे करें ।

नुस्खा:-
शहद , तुलसी  के 5पत्तों का रस ,पान के पत्ते का रस , अदरक का रस मिलाकर दिन में दो तीन बार चाटें ।