रविवार, 31 मई 2015

skin disease treatment

Report(ब्लड&स्किन रिलेटेड)सामान्य ;
पेशेंट के अनुसार शुरुआत पतंगे (आग के कण)से जलने से|
 3 वर्ष पूर्व  हुई स्किन स्पेशलिस्ट द्वारा स्टेरॉयड ऑइंटमेंट देने के पश्चात स्किन में दर्द बर्निंग सेंसेशन में रिलीफ पर इस तरह का फैलाव लगातार हुआ itchig बर्निंग जैसी कोई समस्या नहीं
Treatment:_Pancha valkal kwath + nimba patra + sphatic bhasm ..siddha jal se prakshalan

Pancha tikta ghrit se pattabandhan

Aarogya vardhani vati
Gandhak rasayan
Panch tikta ghrit gugulu
Triphala gugulu

Syp khadiraritha
Syp mahamanjistharisth



शनिवार, 30 मई 2015

Quit Sugar****

13 Tricks To Help You Quit Sugar Fast!

suarry carvings
It’s 4 pm and you are still sitting in your office. You don’t take drugs, you are not an alcoholic, you don’t consume coffee or you may not even smoke. However, you do consume a lot of cookies and chocolate.
There are many people addicted to sugar that find themselves craving for sugar (something sweet) that will lift them up. But the energy that you get will soon drop.
We are all surrounded by pretty packages of sugary delights that look so innocent and tempting. Unfortunately, these sweet things are far from it.
Many studies have shown that sugar isaddictive as cocaine. You may think “Yeah that’s ok, but it is not harmful to my overall health as cocaine?” Can I get your attention to remind you the harmful effects of the sugar to your mental and physical health.
Why you should quit sugar?
1.Suagr is not filling but very calorific which is the main reason to quit this harmful substance. That’s the main reason why people tend to over eat the sweet things.
2.Immune system is suppressed by sugar – regular consumption of sugary drinks and foods during the day stop the immunity from working properly.
3.Inflammation is often caused by sugar – it can lead to heart diseases, cancer, diabetes and causes pain
4.Tooth decay can be caused by sugar.
5.Suagr accelerates the aging process by reducing the release of the human growth hormone.
We are only humans so we don’t have to feel ashamed of these habits. However, it is really important to be aware of what we put in our bodies. Today I am going to present you personal tips that will help you to quit sugar, feel happier and healthier.

TRICKS TO QUIT SUGAR FOR GOOD

Detox your body
When people eliminate sugar from their diet and do a detox, they decrease sugar carvings. Although the reaction can be overwhelming for the first time, but the desire for sugary things will disappear because your body will adjust itself. 
Eat regularly 
We usually eat irregularly when we are often busy. If you don’t consume food regularly, your blood sugar level will drop, you will feel hungry and you’ll crave sugary snacks. To maintain normal blood sugar levels, you have to consume five small meals a day.
The consumption of good breakfast is the key to prevent sugar carvings. You have to consume fruits, vegetables, healthy fat and protein for breakfast instead of sugary foods and carbs. Protein and healthy fat will control your blood sugar levels so try to consume them with every meal.
Reduce or eliminate processed foods
Processed foods are extremely full of sugar. Many of them do not seem to contain artificial sweeteners and sugar, but they actually have large amount of it. You have to build new habits to read the labels and check the sugar content of the products.
Emotional Eating
Anxiety, stress and mood usually cause to consume sugary foods. If you want to stop eating sugar, you have to be aware of these emotional issues. Try to ask yourself if you are consuming sugary things because you are stressed, worried, bored, so you have to find solutions such as listen to music, go to a movie, practice yoga, meet with friend, read, go for a walk, – if the answer is yes.
Mineral deficiencies
Deficiencies of zinc, magnesium, vanadium and chromium may cause you to crave sugar because they are involved in insulin production. You have to intake all the minerals and vitamins to maintain the overall health.
Get enough Sleep
Lack of sleep is not recommended for those who want to quit sugar and maintain a healthy weight. Those who don’t sleep enough consume moreunhealthy sweet foods. Fatigue makes people hungrier.
Be careful with sugar substitutes
Try to avoid the consumption of molasses, maple syrup or honey because sugar is sugar. Artificial sweeteners and refined white sugar are strictly prohibited. The consumption of stevia leaves is the best option.
Watch out for dried fruits
Dried fruits have health benefits, but they are also full of sugar and calories. You can consume these fruits but don’t exaggerate with the quantity. Try to satisfy your carvings with fresh instead of dried fruits.
Don’t keep sugary thing in your kitchen
Take out all those unhealthy and tempting foods (ice cream, chocolate, candies, chips, cookies and cakes) of your home and upgrade them with healthier foods.
Consume more Vegetables
You have to increase the consumption of vegetables because they are full of fiber and vitamins that help your body work well and keep you slim. They also release energy at a slower rate than simple carbs and sugary things such as pasta and white bread. Vegetables take longer to digest and keep you full for a longer time.
Consume more water
Adults have to consume 2 liters of water per day. The consumption of water suppresses the appetite, accelerates your metabolism, burn the excess fat and keeps your body healthy.
L-glutamine
Many people just need the first “push” or want to have the will power and discipline. Once you will lower the intake of sugar, you will find it easier to go on.
The consumption of L-glutamine (powder or pills) will help your body to quit sugar. L-glutamine is amino acid – alternate source of glucose available to the brain and relives sugar carvings.
Cinnamon
Add Cinnamon powder or cinnamon sticks to hot drinks. It improves the function of insulin in the cells and reduces the desire for sweet.

शुक्रवार, 22 मई 2015

इन 5 वजहों से काटते हैं मच्‍छर

इन 5 वजहों से काटते हैं मच्‍छर
कई बार आपने यह महसूस किया होगा कि यदि आप कुछ लोगों के साथ ऐसे स्‍थान पर हों, जहां मच्‍छर हैं, तो वो सभी को नहीं काटते हैं। आपके साथ मौजूद लोगों में से किसी को मच्‍छर सबसे ज्‍यादा काटते हैं तो किसी को नहीं काटते हैं। तो आइए वैज्ञानिक रूप से सिद्ध, मच्‍छरों के काटने की वजह को जानते हैं:
इंसानी सांस से आकर्षित होते हैं
मच्‍छर किसी भी प्रकार की कार्बन डाय ऑक्‍साइड गैस (CO2) के प्रति आकर्षित होते हैं। उन्‍हें काफी दूरी से इस गैस के स्रोत का पता चल जाता है। यह कहना है अमेरिका के मच्‍छर नियंत्रण एसोसिएशन के तकनीकी सलाहकार जो कॉनलोन (पीएचडी) का। उन्‍होंने बताया कि श्‍वसन क्रिया के दौरान छोड़ी गई कार्बन डाय ऑक्‍साइड से मच्‍छर इंसानों की ओर आते हैं।
मच्‍छरो के शरीर में मैक्सिलरी पाल्‍प नाम का एक ऑर्गन होता है, जो कार्बन डाय ऑक्‍साइड गैस की पहचान करता है और 150 फीट दूरी से भी उन्‍हें इसका अहसास हो जाता है।
पसीने की गंध
आप जितना ज्‍यादा क्रियाशील होंगे, उतना ही आपके शरीर से पसीना निकलेगा। इस पसीने के साथ ही CO2 गैस भी निकलती है। इससे मच्‍छर उस इंसान की ओर आकर्षित होते हैं और उनको काटकर उनका खून चूसते हैं। शारीरिक श्रम वाला कार्य अथवा एक्‍सरसाइज से हमारे शरीर से डिलेक्‍टेबल डेट्रिटस (वेस्‍ट प्रॉडक्‍ट्स तथा डेड स्किन) निकलते हैं। इसके साथ ही शरीर से लैक्टिक एसिड, यूरिक एसिड और अमोनिया भी निकलता है, जिसकी गंध मच्‍छरों को अपनी ओर खींचती है।
बीयर पीने वालों को भी काटते हैं
वैज्ञानिक शोध से यह स्‍पष्‍ट हो चुका है कि बीयर पीने वालों को मच्‍छर ज्‍यादा काटते हैं। इससे शरीर में शर्करा ज्‍यादा बनती है और त्‍वचा का तापमान बढ़ता है, जिसकी तलाश में मच्‍छर में रहते हैं।
गर्भवती महिलाओं को भी काटते हैं
गर्भवती महिलाओं के शरीर का तापमान सामान्‍य इंसानों के तापमान से एक डिग्री ज्‍यादा होता है। इनके द्वारा छोड़ी गई श्‍वास में कार्बन डाय ऑक्‍साइड 20 प्रतिशत ज्‍यादा होती है।
लाल और जामुनी रंग भाता है
यदि आप काला, लाल या जामुनी रंग के कपड़े पहनते हैं तो मच्‍छर आपकी ओर ज्‍यादा आकर्षित होंगे। उनके काटने से बचना हो तो साधारण और उजले रंग के कपड़े पहनिए।

गुरुवार, 14 मई 2015

आर्थराइटिस

आर्थराइटिस

1. दोनों तरह के आर्थराइटिस (Osteoarthritis और Rheumatoid arthritis) मे आप एक दावा का प्रयोग करे जिसका नाम है चुना, वोही चुना जो आप पान मे खाते हो | गेहूं के दाने के बराबर चुना रोज सुबह खाली पेट एक कप दही मे मिलाके खाना चाहिए, नही तो दाल मे मिलाके, नही तो पानी मे मिलाके पीना लगातार तिन महीने तक, तो आर्थराइटिस ठीक हो जाती है | ध्यान रहे पानी पिने के समय हमेशा बैठ के पीना चाहिए नही तो ठीक होने मे समय लगेगा | अगर आपके हात या पैर के हड्डी मे खट खट आवाज आती हो तो वो भी चुने से ठीक हो जायेगा | STONE की शिकायत हो तो चुना नहीं खाना।

2. दोनों तरह के आर्थराइटिस के लिए और एक अछि दावा है मेथी का दाना | एक छोटा चम्मच मेथी का दाना एक काच की गिलास मे गरम पानी लेके उसमे डालना, फिर उसको रात भर भिगोके रखना | सबेरे उठके पानी सिप सिप करके पीना और मेथी का दाना चबाके खाना | तिन महीने तक लेने से आर्थराइटिस ठीक हो जाती है | ध्यान रहे पानी पिने के समय हमेशा बैठ के पीना चाहिए नही तो ठीक होने मे समय लगेगा |

3. ऐसे आर्थराइटिस के मरीज जो पूरी तरह बिस्तर पकड़ जुके है, चाल्लिस साल से तकलीफ है या तिस साल से तकलीफ है, कोई कहेगा बीस साल से तकलीफ है, और ऐसी हालत हो सकती है के वे दो कदम भी न चल सके, हात भी नही हिला सकते है, लेटे रहते है बेड पे, करवट भी नही बदल सकते ऐसी अवस्था हो गयी है .... ऐसे रोगियों के लिए एक बहुत अछि औषधि है जो इसीके लिए काम आती है | एक पेड़ होता है उसे हिंदी में हरसिंगार कहते है, संस्कृत पे पारिजात कहते है, बंगला में शिउली कहते है , उस पेड़ पर छोटे छोटे सफ़ेद फूल आते है, और फुल की डंडी नारंगी रंग की होती है, और उसमे खुसबू बहुत आती है, रात को फूल खिलते है और सुबह जमीन में गिर जाते है । इस पेड़ के छह सात पत्ते तोड़ के पत्थर में पिस के चटनी बनाइये और एक ग्लास पानी में इतना गरम करो के पानी आधा हो जाये फिर इसको ठंडा करके रोज सुबह खाली पेट पिलाना है जिसको भी बीस तिस चाल्लिस साल पुराना आर्थराइटिस हो या जोड़ो का दर्द हो | यह उन सबके लिए अमृत की तरह काम करेगा | इसको तिन महिना लगातार देना है अगर पूरी तरह ठीक नही हुआ तो फिर 10-15 दिन का गैप देके फिर से तिन महीने देना है | अधिकतम केसेस मे जादा से जादा एक से देड महीने मे रोगी ठीक हो जाते है | इसको हर रोज नया बनाके पीना है | ये औषधि Exclusive है और बहुत strong औषधि है इसलिए अकेली हि देना चाहिये, इसके साथ कोई भी दूसरी दावा न दे नही तो तकलीफ होगी | ध्यान रहे पानी पिने के समय हमेशा बैठ के पीना चाहिए नही तो ठीक होने मे समय लगेगा |

बुधवार, 13 मई 2015

मस्सों के लिए उपचार

अगर आप भी मस्‍सों से परेशान है तो त्‍वचा के इन बिन बुलाये मेहमानों से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। इन उपायों से आसानी आप मस्‍सों को दूर कर प्राकृतिक सौंदर्य वापस पा सकते हैं।
  • 1

    मस्सों के लिए उपचार

    मस्‍से, त्‍वचा पर पेपीलोमा वायरस के कारण छोटे, खुरदुरे कठोर पिंड से बनते हैं। मस्‍से गर्दन, हाथ, पीठ, चिन, पैर इत्यादि कहीं पर भी हो सकते है। लेकिन चेहरे पर होने पर यह खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। अगर आप भी मस्‍सों से परेशान है तो त्‍वचा के इन बिन बुलाये मेहमानों से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। इन उपायों से आसानी आप मस्‍सों को दूर कर प्राकृतिक सौंदर्य वापस पा सकते हैं।
  • 2

    प्‍याज

    मस्‍सों को समाप्‍त करने के लिए प्‍याज फायदेमंद होता है। इसके लिए एक प्याज रस निकालें और इस रस को नियमित रूप से दिन में एक बार मस्‍सों पर लगाएं। इस उपाय से मस्‍से की समस्‍या दूर हो जाती हैं।
  • 3

    अगरबत्ती

    मस्‍से को समाप्‍त करने के लिए आप अगरबत्ती का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक अगरबत्ती को जला लें और इसके जले हुए गुल को मस्‍से पर लगा कर तुरन्‍त हटा लें। ऐसा 8-10 बार करने से मस्‍सा सूखकर झड़ जाएगा। ध्यान रहे, अगरबत्ती का स्पर्श सिर्फ मस्से पर ही होना चाहिए।
  • 4

    आलू

    आलू का प्रयोग करने से भी मस्‍से कुछ दिनों में समाप्‍त हो जाते हैं। इसके लिए आलू को छीलकर उसकी फांक लें और उसे  मस्‍सों पर रगडि़ए। फिर देखिए आपके मस्‍से कैसे गायब होते हैं।
  • 5

    सेब

    खट्टे सेब को जूस नियमित रूप से मस्‍सों पर लगाने से मस्‍से धीरे-धीरे झड़ जाते है और तीसरे सप्‍ताह तक तो लगभग समाप्‍त ही हो जाते हैं। इसके लिए खट्टे सेब लेकर उनका जूस निकाल लीजिए और उसको दिन में कम से कम तीन बार मस्से की जगह पर लगाइए।
  • 6

    सिरका

    सिरका को इस्‍तेमाल दिन में दो बार मस्‍सों पर करने से मस्‍सों की परेशानी दूर हो जाती है। इसको उपयोग करने के लिए चेहरे को अच्छी तरह धोएं और कॉटन को सिरके में भिगोकर तिल-मस्सों पर लगाएं। दस मिनट बाद गरम पानी से फेस धो लें।
  • 7

    हरा धनिया

    मस्‍सों से मुक्ति के लिए हरा धनिया एक कारगर उपाय है। इस उपाय को करने के लिए हरे धनिया को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इसे रोजाना मस्सों पर लगाएं।
  • 8

    एलोवेरा

    मस्‍सों से जल्‍दी निजात पाने के लिए आप एलोवेरा के जैल का भी प्रयोग कर सकते हैं। अगर आपके घर पर एलोवेरा है, तो उसका एक छोटा का टुकड़ा काटिये और ताजा जैल मस्‍से पर लगायें।
  • 9

    लहसुन

    लहसुन का प्रयोग मस्‍सों पर करने से मस्‍से कुछ ही दिनों में सूखकर झड़ जाते हैं। इसके लिए रात को सोने से पहले लहसेन की कली को छील कर उसका पेस्‍ट बना लें और उसे मस्‍सों पर लगा कर सो जाएं और सुबह उठकर उसे साफ कर लें। इस उपाय से आप मस्‍सों से छुटकारा पा सकते हैं।
  • 10

    अंजीर

    अंजीर के इस्‍तेमाल से मस्‍से 3-4 हफ्ते में समाप्‍त हो जाते है। इसको इस्‍तेमाल करने के लिए ताजा अंजीर लें। इसे मसलकर  इसकी कुछ मात्रा मस्से पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  • 11

    बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल

    बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को मिलाकर इस्‍तेमाल करने से मस्‍से धीरे-धीरे समाप्‍त हो जाते हैं। इस‍ उपाय को करने के लिए बेकिंग सोडा को अरंडी के तेल में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसक पेस्‍ट को रोज रात को सोते वक्त मस्‍सो पर लगाकर सो जाइए। सुबह उठकर इसे साफ कर लें इस उपाय से आपको अच्‍छे परिणाम मिलेगें।