शनिवार, 3 अक्तूबर 2015

एनीमिया

1. आरोग्यवर्धिनी वटी 375 मिग्रा
मण्डूर वटक 250 मिग्रा
धात्री लौह 250 मिग्रा
ताप्यादि लौह 250 मिग्रा
कासीस भस्म 125 मिग्रा
कामदुधा रस सादा 250 मिग्रा
इसकी दो खुराक बना लें. सभी को सूक्ष्म पीसकर सुबह शाम खाने के बाद शर्बत फौलाद से प्रयोग करवायें. 

2. सुदर्शन चूर्ण 1ग्राम
कासीस भस्म 125मिग्रा
इस अनुपात में आवश्यकतानुसार एक माह या कम-अधिक लेकर पत्थर की खरल में मर्दनं गुण वर्धनं विधान से खूब दृढ मर्दन करके एसी एक मात्रा सुबह शाम शहद से चटायें.
इसमें मर्दन करना अनिवार्य है, उसके बिना कोई फायदा नहीं मिलता.

खानपान बेहतर करने की हिदायत दें. 
विटामिन सी, आयरन रिच फूड सेवन करने को कहें. 
गाजर, चुकन्दर, अनार, पालक, बथुआ, टमाटर हरी पत्तेदार सब्जी आदि खाना बेहतर रिजल्ट 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें