शनिवार, 2 मई 2015

आयुर्वेद में मल्टीविटामिन्स का विकल्प =

आयुर्वेद में मल्टीविटामिन्स का विकल्प =

सितोपलादि चूर्ण 100 ग्राम + आमलकी रसायन 50 ग्राम + शतावरी चूर्ण 50 ग्राम + मुलहठी का चूर्ण 50 ग्राम इस सबको मिला कर इसमें 250 ग्राम शहद मिला लें तो यह चटनी जैसा बन जाएगा अब आप इसे अपने मरीजों को निर्भय हो कर दे सकते हैं। इसे दिन में तीन बार एक-एक चम्मच दूध के साथ दीजिये। आप स्वयं देख लेंगे कि यह योग सिंथेटिक विटामिन्स व खनिजों के कैप्सूल से कहीं लाख गुना बेहतर परिणाम देता है। कम से कम दो माह सेवन कराने से आश्चर्यजनक लाभ होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें